Fire in Himachal: ऊना में बड़ा हादसा, प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, दो बच्चों समेत जिंदा जली मां

ऊना में प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियां धू धू कर जल गई जिसकी चपेट में आकर महिला समेत उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 1:45 PM IST

शिमला: प्रदेश के ऊना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रवासी मजदूरों की झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। यह घटना हरोली क्षेत्र की कैलुआ गांव में शनिवार रात को घटित हुई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।आग के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झोपड़ी में आग लगने वाली महिला की पहचान उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुमित्रा देवी (25), उसका नौ महीने का बेटा अंकित और पांच साल की बच्ची नैना के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सुमित्रा देवी के पति विजय शंकर (25) अपने परिवार को बचाने के प्रयास में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के पीछे के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच अभी जारी है।

 

 

Published : 
  • 17 December 2023, 1:45 PM IST

No related posts found.