Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: पुंछ में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 5 जवानों की मौत, 8 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: पुंछ में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 5 जवानों की मौत, 8 घायल

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सभी जवान शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। 

व्हाइट नाइट कॉर्पस ने दी जानकारी

व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई है।'

व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना मिलते हुए सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायल जवानों को अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, घायल कर्मियों का उपचार किया जा रहा है। 

इससे पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

जवानों की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में 4 नवंबर को एक सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें नायक बद्री लाल की मौत हो गई थी और सिपाही जय प्रकाश घायल हुए थे। 

इसके अलावा 2 नवंबर को रियासी जिले में एक निजी कार खाई में गिरने से एक महिला, उसके 10 महीने के बेटे और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Exit mobile version