महराजगंज में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, 2 मजदूरों की मौत, 6 घायल भारी चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर दब गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2023, 4:54 PM IST

महराजगंज: जनपद के थाना कोल्हुई क्षेत्र के रुद्रपुर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। आधा दर्जन श्रमिक घायल हैं। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।

मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा शिवनाथ गांव में हुआ है। मौके पर भारी अफरातफरी का माहौल है और भारी चीख-पुकार मची हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा लेंटर खोलने के दौरान हुआ है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है।

मौके पर एंबुलेंस और जेसीबी मशीने पहुंची। राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। मलबे में फंसे घायल लोगों को निकालकर इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया।

Published : 
  • 27 December 2023, 4:54 PM IST

No related posts found.