लखनऊ के केजीएमयू में बड़ा हादसा, कुशीनगर से आये मरीज ने ऑर्थोपेडिक वॉर्ड से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में भर्ती एक मरीज ने रविवार को कथित तौर पर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2023, 3:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में भर्ती एक मरीज ने रविवार को कथित तौर पर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। केजीएमयू प्रशासन ने मरीज की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने रविवार को बताया कि कुशीनगर जिले का रहने वाला रामवृक्ष (54) ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में भर्ती था और सुबह वॉर्ड की खिड़की से गिरने से उसकी मौत हो गई।

सिंह के मुताबिक, रामवृक्ष की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और उसे 25 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को रामवृक्ष की सर्जरी की गई थी और रविवार को वॉर्ड की खिड़की से गिरने से उसकी मौत हो गई।

सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हालांकि, जब चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव कुमार तिवारी से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में उन्हें कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं मिली है और न ही केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें कोई सूचना दी है।

Published : 
  • 17 September 2023, 3:10 PM IST

No related posts found.