UP: झांसी रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2022, 11:50 AM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा टल गया।  यहां झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर जाने से ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। यह हादसा सुबह करीब 05.30 बजे हुआ। घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं।

घटना की सूचना पर रेलवे अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।

ताजा खबरों के मुताबिक हादसे के बाद झांसी-कानपुर, आगरा-झांसी-बीना रुट चालू कर दिया गया है। रेलवे का कहना है कि कानपुर साइड का मूवमेंट भी शुरू कर दिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 05 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दोनों दिशाओं में अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई थीं।

मौके पर मौजूद अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पटरी की मरम्मत का काम जारी, मंडल रेल प्रबंधक मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

Published : 
  • 8 November 2022, 11:50 AM IST

No related posts found.