मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में दूसरी महिला संग रंगरेलियां मना रहे एक पुलिसकर्मी को उसकी पत्नी ने गिरफ्तार करवा लिया। आरोपी पुलिस कर्मी आगरा में तैनात है। इस आशिक़ मिजाज पुलिस कर्मी को दूसरी महिला संग होटल में रंगरेलियां मनना उस समय भारी पड़ गया, जब पुलिस विभाग में ही कार्यरत उसकी पत्नी ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते देख आरोपी कि पुलिस कर्मी पत्नी ने जमकर हंगामा काटा और सरेआम उसे थप्पड़ जड़ दिया। महिला सिपाही के मुताबिक जिस महिला के साथ उसका रंगरेलियां मना रही थी, वह महिला आरोपी पुलिस कर्मी की रिश्तेदार है।
रंगरेलियां मना रहे पति को पकड़कर महिला पुलिसकर्मी ने खूब हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया।

