मैनपुरी में प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण करने गए डिप्टी सीएमओ और उनकी टीम के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मैनपुरी: जनपद में प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण करने गए डिप्टी सीएमओ और उनकी टीम के साथ मंगलवार को मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियो द्वारा मारपीट में स्वस्थ विभाग के एक कर्मचारी का पैर फैक्चर गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डिप्टी सीएमओ ने सीएमओ समेत उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है। विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
डिप्टी सीएमओ ने प्राइवेट अस्पताल संचालक और उनके गुर्गों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें अस्पताल के संचालक और उनके गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
No related posts found.