Crime in UP: बहराइच में ननिहाल जा रही युवती से गैंगरेप का मुख्य आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार

बहराइच में बीते 16 नवंबर की रात ननिहाल से घर जा रही 21 वर्षीय अकेली युवती से हुए दुष्कर्म के मामले में संलिप्त मुख्‍य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2023, 5:58 PM IST

बहराइच: शहर में बीते 16 नवंबर की रात ननिहाल से घर जा रही 21 वर्षीय अकेली युवती से हुए दुष्कर्म के मामले में संलिप्त मुख्‍य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले मामले में एक ऑटोरिक्‍शा चालक को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि शहर में बीते 16-17 नवंबर की दरमियानी रात युवती से दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी सोनू उर्फ पचासा को पुलिस ने शुक्रवार सुबह नेपाल सीमा के निकट गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना का दूसरा आरोपी और पेशे से टेंपो चालक बबलू को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पचासा को भी न्यायालय भेजा जा रहा है।

वर्मा ने बताया कि घटना की रात युवती को 28 वर्षीय सोनू उर्फ पचासा अपने साथी चालक बबलू (35) के साथ होटल में कमरा दिलाने के नाम पर धोखे से बहराइच शहर के सलारगंज मोहल्ला स्थित अपने घर ले गया। उन्होंने कहा कि घर पर उक्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पुलिस ने बताया कि युवती को अधिक रक्तस्राव होने पर 17 तारीख की सुबह आरोपी उसे जिला अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गये थे।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की तथा पीड़िता ने भी आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की।

पुलिस के अनुसार, बीते 17 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि हुजूरपुर क्षेत्र स्थित ननिहाल से जरवल रोड थाना क्षेत्र में स्थित अपने घर के लिए निकली 21 वर्षीय युवती को एक ऑटोरिक्शा चालक और उसका साथी 16 तारीख की रात बहला फुसलाकर अपने घर ले गये और उससे दुष्कर्म किया।

Published : 
  • 24 November 2023, 5:58 PM IST

No related posts found.