महराजंगज: यूपी के महराजगंज जिले की नौतनवां थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव का रहने वाला एक युवक सऊदी अरब में सड़क हादसे का शिकार गया बताया जा रहा है कि युवक की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई जिसके बाद परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है और पुरे गांव में मातम सा पसरा हुआ है।
परिजनों का कहना है कि 6 जून को सड़क हादसे में मौत के बाद युवक का शव अब तक गांव नही पहुंचा है और न ही इस मामले में कोई जानकारी परिवार वालो को मिली है। परिजनों ने हार मानने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज से इस मामले में दखल देने की मांग की है कि उसकी डेड बॉडी सऊदी अरब से भारत आ जाये जिससे उसका अन्तिम संस्कार किया जा सके।

