Site icon Hindi Dynamite News

महिंद्रा ने जारी किया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’ जानिये इसके फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने बुधवार को घरेलू बाजार में स्वराज ब्रांड के तहत एक नया व्हील हार्वेस्टर पेश किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महिंद्रा ने जारी किया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’ जानिये इसके फीचर्स

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने बुधवार को घरेलू बाजार में स्वराज ब्रांड के तहत एक नया व्हील हार्वेस्टर पेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्वराज प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरीश चव्हाण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इसके साथ ब्रांड का मकसद लंबी अवधि में व्हील हार्वेस्टर खंड में 15-20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।

उन्होंने कहा कि नई कृषि आधारित मशीन का निर्माण मध्य प्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर में किया गया है। नया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’ पूरे भारत में डीलरशिप के माध्यम से ग्राहकों के लिए आगामी फसल कटाई के मौसम में उपलब्ध होगा।

कंपनी के अनुसार, ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’ में टीआरईएम-चार इंजन लगा है।

Exit mobile version