Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra:महायुति का लक्ष्य महाराष्ट्र में 45 से अधिक लोकसभा सीट जीतना है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि ‘महायुति’ गठबंधन का लक्ष्य राज्य की कुल 48 लोकसभा सीट में से 45 से अधिक सीट जीतना है और अगले आम चुनाव की तैयारी के लिए 14 जनवरी से बैठक शुरू की जाएंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra:महायुति का लक्ष्य महाराष्ट्र में 45 से अधिक लोकसभा सीट जीतना है

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि ‘महायुति’ गठबंधन का लक्ष्य राज्य की कुल 48 लोकसभा सीट में से 45 से अधिक सीट जीतना है और अगले आम चुनाव की तैयारी के लिए 14 जनवरी से बैठक शुरू की जाएंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बावनकुले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीट के बंटवारे पर निर्णय महायुति घटक दलों के केंद्रीय नेताओं द्वारा लिया जाएगा और गठबंधन के सभी नेता इसे स्वीकार करेंगे।

विपक्षी महाविकास आघाड़ी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के कार्यकर्ता और नेता सत्ता पक्ष में आ जाएंगे।

महायुति में सत्तारूढ़ भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-अजित पवार गुट) शामिल हैं।

बावनकुले ने राकांपा (अजित पवार गुट) के नेता सुनील तटकरे और शिवसेना के राज्य कैबिनेट मंत्री दादा भुसे के साथ मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गठबंधन के नेता 14 जनवरी से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी बैठकें शुरू करेंगे।’’

महायुति नेता 14 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में एक साथ रैलियां करेंगे। बावनकुले ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगी फरवरी के मध्य तक संभाग स्तर की बैठकें पूरी कर लेंगे।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हम आगामी चुनाव में 51 फीसदी मत प्रतिशत के साथ 45 से अधिक लोकसभा सीट जीतने की तैयारी कर रहे हैं। सभी पार्टियां राज्य में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश करेंगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत बनाना है।

उन्होंने दावा किया कि विभिन्न दलों के कई नेता सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के लिए कतार में हैं और ऐसा होने पर महा विकास आघाड़ी में केवल नेता ही रह जाएंगे क्योंकि कार्यकर्ता उन्हें अलविदा कह चुके होंगे।

महा विकास आघाड़ी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट, राकंपा (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं।

बावनकुले ने यह भी कहा कि तीन नेता- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, सीटों के बंटवारे पर उनके केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने के लिए सहमत हुए हैं।

बावनकुले ने कहा, ‘‘जाहिर सी बात है कि प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहेंगे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इस पर अंतिम फैसला लेगा। मतदान नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के लिए होगा और कुछ नहीं।’’

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि महायुति इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में 288 में से 225 से सीट पर जीत हासिल करेगी।

शिवसेना नेता और मंत्री दादा भुसे ने कहा कि वे शिंदे, फडणवीस और पवार के सामूहिक नेतृत्व में लिए गए कई अच्छे निर्णय के आधार पर लोगों से संपर्क करेंगे।

तटकरे ने कहा, ‘‘यह वर्ष हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वभर में हमारे देश की छवि को मजबूत किया है। हम सभी उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।’’

Exit mobile version