Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में महाव का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों और ग्रामीण दहशत में

नौतनवा विकास खंड के परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का पूरबी तटबंध टूट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में महाव का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों और ग्रामीण दहशत में

बरगदवा (महराजगंज): नौतनवा विकास खंड के परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूट गया। तटबंध करीब 30 मीटर विश्वम्भर रौनियार के खेत के सामने टूटा है। तटबंध के टूटने से देवघट्टी, हरखपुरा, हरपुर, अमहवा, नरायनपुर सहित आधा दर्जन गांव गांवों की धान की फसल जलमगन हो गयी।

पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से रविवार की देर शाम से ही महाव नाला उफान पर था। सोमवार की शाम 4:00 बजे तटबंध पर पानी का जबरदस्त दबाव बना। पहली ही बारिश में नाला ने देवघट्टी गांव के सामने तटबंध को तोड़ते हुए तबाही मचा दिया।  

सिल्ट सफाई व तटबंध मरम्मत के नाम पर सिंचाई विभाग ने जून माह में झिंगटी गांव से लेकर सगरहवा गांव तक आठ किमी नाला में करोड़ो रूपये खर्च किया था। बावजूद इसके तटबंध पहली ही बारिश में धराशायी हो गया।

Exit mobile version