Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा..गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

महराजगंज के थाना कोल्हूई के मेन चौराहे पर एक तेज गति ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे की ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा..गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

महराजगंज: थाना कोल्हूई के मेन चौराहे पर एक ट्रक तेज गति से गोरखपुर की तरफ से सोनौली जा रही थी, इसी बीच रात में करीब 12:00 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे की ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

 

रात में बारात जा रहे कुछ लड़के चौराहे पर बाइक खड़ा कर आपस मे बातचीत कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे में एक बजाज डिस्कवर बाइक ट्रक के चपेट में आ जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक की चपेट में एक पान की गुमटी भी आ गयी है जिससे कि उसका भी भारी नुकसान हुआ।

इस हादसे में पीडब्लूडी की दीवाल भी गिर गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना 12 बजे रात को हुआ नहीं तो बहुत बड़ी हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रक पूरी तरह से ओवरलोड थी। ट्रक में सीमेंट बनाने वाला केमिकल था। राहत की बात ये है कि इस घटना में ट्रक ड्राइवर को बस हल्की सी चोट आई है।

Exit mobile version