महराजगंज: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन यहां धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर पालिका के चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ राजीव नगर के वार्ड 8 के बूथ पर केक काटकर बाजपेयी का जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस मौके पर कृष्णगोपाल जायसवाल ने भारत रत्न वाजपोयी के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी द्वारा किये गए कार्यो सराहना करते हुए कहा कि सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने भगवान से अटल की लम्बी आयु की भी कामना की।

