Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र : ऑनलाइन मेवे खरीद रही महिला से तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी

महाराष्ट्र के पनवेल में 54 वर्षीय एक महिला से ऑनलाइन सूखे मेवे खरीदने के दौरान तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र : ऑनलाइन मेवे खरीद रही महिला से तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी

ठाणे:  महाराष्ट्र के पनवेल में 54 वर्षीय एक महिला से ऑनलाइन सूखे मेवे खरीदने के दौरान तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार उसने 20 सितंबर को फेसबुक पर मेवे की एक दुकान का विज्ञापन देखा और कुछ सूखे मेवे का ऑर्डर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि जब महिला ने विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया, तो दूसरी ओर से व्यक्ति ने उसे यूपीआई-आधारित ऐप के माध्यम से भुगतान करने के तरीके के बारे में बताया।

महिला ने जब निर्देशों का पालन किया तो दूसरी ओर से बताया गया कि लेनदेन विफल हो गया है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 3,09,337 रुपये निकाल लिए गए हैं।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने दोबारा उक्त व्यक्ति से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला मंगलवार को पनवेल पुलिस थाने में दर्ज किया गया और जांच जारी है।

 

Exit mobile version