Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेसवे से गुजरती बस पर पथराव करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक बस पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेसवे से गुजरती बस पर पथराव करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नागपुर: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक बस पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात वाशिम जिले में एक्सप्रेसवे पर करंजा टोल नाके के पास हुई। उन्होंने कहा कि नागपुर से पुणे की ओर जा रही एक बस पर पथराव किया गया जिसमें एक यात्री घायल हो गया।

अधिकारी ने कहा कि करंजा ग्रामीण पुलिस और एक्सप्रेसवे एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वाशिम के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की जिनकी उम्र 20 साल के आसपास है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराध के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रिकालीन गश्त तेज कर दी है।’’

 

Exit mobile version