Maharashtra: ठाणे में शिवसेना पदाधिकारी की पिटाई, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों के एक समूह ने शिवसेना के एक स्थानीय पदाधिकारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2023, 1:57 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों के एक समूह ने शिवसेना के एक स्थानीय पदाधिकारी की कथित तौर पर पिटायी कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को  बताया कि यह घटना रविवार को हुई जिसके बाद 20 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के अंबरनाथ में नावरे पार्क के शाखा प्रमुख अजित सुरेंद्रन नायर (39) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविवार को इलाके की एक आवासीय सोसायटी में चुनाव हो रहा था।

पुलिस अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि चुनाव के दौरान आरोपी वहां पहुंचे और उन्होंने सोसायटी सदस्यों के लिए रखी कुर्सियां खींचने की कोशिश की। जब नायर से आपत्ति जतायी तो उन्होंने कथित तौर पर उनकी पिटायी कर दी और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

इसके बाद नायर अंबरनाथ पुलिस थाने पहुंचे जहां से पुलिसकर्मी इलाज के लिए उन्हें एक अस्पताल लेकर गए।

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा भी बताया है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैरकानूनी रूप से एकत्रित होने, दंगा करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिनमें से पांच की पहचान कर ली गयी है।

Published : 
  • 29 August 2023, 1:57 PM IST

No related posts found.