Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर संजय राउत का बड़ा बयान, शिंदे बोले- अपने गुट के साथ बनाएंगे सरकार, जानिये ये बड़े सियासी अपडेट

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ठाकरे के इस्तीफे पर शिवसेना नेता और सांसद संज राउत का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर संजय राउत का बड़ा बयान, शिंदे बोले- अपने गुट के साथ बनाएंगे सरकार, जानिये ये बड़े सियासी अपडेट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर कल सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार गिर गई। ठाकरे के इस्तीफे पर शिवसेना नेता और सांसद संज राउत का बड़ा बयान सामने आया है। दूसरी तरफ बादी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के साथ सरकार बनाने की बात कही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये महाराष्ट्र के सियासत से जुड़े अपडेट

शिंदे का दावा
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का कहना है कि उनके पास शिवसेना के दो तिहाई विधायकों का समर्थन है। वह अब अपने गुट के साथ महाराष्ट्र में दूसरी सरकार बनाएंगे। 

सरकार के गठन पर भाजपा का मंथन
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद आज नई सरकार के गठन पर मंथन के लिए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के घर एक अहम बैठक होगी। इसमें शिवसेना के बागी गुट के नेताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।

बागियों को मुंबई न आने की सलाह
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने एकनाथ शिंदे गुट से अपील की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के जो विधायक मुंबई पहुंच रहे थे, मैं उनसे अभी मुंबई नहीं आने का आग्रह करता हूं। बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक गोवा में ठहरे हुए हैं। आज उनके मुंबई आने की संभावना थी। लेकिन उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद विधायकों के अभी गोवा में ही रुके रहने की आशंका जताई जा रही है।

कांग्रेस बनाएगी आगे की रणनीति
महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक हालात पर कांग्रेस के विधायक आज विधान भवन में बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

फ्लोर टेस्ट की आवश्यकता नहीं
महाराष्ट्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत ने सभी राज्य विधायकों को सूचित किया है कि राज्यपाल के आदेश के अनुसार अब फ्लोर टेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं है, इसलिए आज का विशेष सत्र नहीं बुलाया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने कल महाराष्ट्र के सीएम और अपने एमएलसी पद से इस्तीफे दे दिया है।

शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है।

शरद पवार और सोनिया का आभार
बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने कल रात मुख्यमंत्री पद के साथ विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का आभार जताया।
 

 

Exit mobile version