Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: नागपुर में आसमानी आफत बारिश के बाद ‘झील शहर’ जैसा दिखने लगा, राहत कार्य जोरों पर

महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद रविवार को राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। बारिश और बाढ़ की वजह से यहां कम से कम 10 हजार घरों में पानी घुस गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: नागपुर में आसमानी आफत बारिश के बाद ‘झील शहर’ जैसा दिखने लगा, राहत कार्य जोरों पर

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद रविवार को राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। बारिश और बाढ़ की वजह से यहां कम से कम 10 हजार घरों में पानी घुस गया था। 

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शहर में तीन घंटे में 109 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसमें शनिवार तड़के दो बजे से चार बजे के बीच हुई 90 मिलीमीटर बारिश भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि शहर की अंबाझारी झील और नाग नदी के उफान पर आने से शनिवार को शहर में बाढ़ आ गई।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नागपुर नगर आयुक्त अभिजीत चौधरी ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने घरों और आसपास के इलाकों में फैली गंदगी की सफाई शुरू कर दी है।

चौधरी ने बताया कि नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने अब तक भोजन के 11,000 पैकेट वितरित किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘फॉगिंग और छिड़काव जल्द शुरू किया जाएगा ताकि मलेरिया, डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों को रोका जा सके।’’

उन्होंने कहा कि नगर निकाय को उन इलेक्ट्रॉनिक और अन्य घरेलू सामानों की सफाई पर भी ध्यान देना होगा, जिन्हें लोग खराब हो जाने के बाद फेंक रहे हैं।

नगर निकाय प्रमुख ने कहा, ‘‘जिलाधिकारी के समन्वय से बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन आज से शुरू होगा। उसी के बाद, बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा और अन्य लाभ हस्तांतरित किए जाएंगे।’’

चौधरी ने कहा कि बाढ़ के बाद एकत्र हुए मलबे और बंद नालों को साफ करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से मशीन बुलाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि शहर के कई हिस्सों में बिजली कटौती हुई लेकिन अधिकांश इलाकों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Exit mobile version