Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: अजरबैजान में नौकरी दिलाने का वादा कर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

अजरबैजान में नौकरी दिलाने का वादा कर 26 लोगों से 57.75 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: अजरबैजान में नौकरी दिलाने का वादा कर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

ठाणे: अजरबैजान में नौकरी दिलाने का वादा कर 26 लोगों से 57.75 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 34 वर्षीय आरोपी रबाले में एक इलेक्ट्रिकल और हार्डवेयर स्टोर चलाता है और उसने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रबाले एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को एहसास हुआ कि वह अजरबैजान के लिए उड़ान भरने के समय को लेकर टाल-मटोल कर रहा है, तो उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। ’’

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Exit mobile version