Unlock Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का अनलॉक को लेकर ऐलान, जानिए किस दिन से और किस आधार पर मिलेगी छूट

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन को लेकर सरकार ने अनलॉक का ऐलान कर दिया है, लेकिन कुछ शर्तों पर छूट देने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


मुंबईः कोरोना वायरस संकट की वजह से महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के बीच सरकार ने अनलॉक का ऐलान किया है। 

सोमवार से प्रतिबंधों में छूट दी जा सकती है। लॉकडाउन में ढील संबंधी आदेशों पर महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर सोमवार से लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है।

लॉकडाउन में ढील संबंधी आदेशों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर और ऑक्सजीन बेड की उपलब्धता के आधार पर ही लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। सरकार ने कहा कि कहां पॉजिटिविटी रेट कैसी है और अस्पतालों में कितने बेड बचे हैं, इन सबको ध्यान में रखकर ही रियायतें दी जा सकती हैं। बता दें कि आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा। 










संबंधित समाचार