Corona Cases Hike: कोरोना केस के बढ़ते मामले के बाद इस राज्य में अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां लागू हुई सख्ती
भारत में एक बार फिर से कोरोना ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। इस राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया है। कई राज्यों में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 3663 नए कोरोना केस आने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार एक्टवि मोड पर आ गई है और नियमों की कड़ाई का फरमान जारी कर दिया गया है। मंगलवार को इस मामले को लेकर हाई लेवल मीटिंग की गई, जिसमें कई अधिकारी मौजूद थें और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: वीकेंड लॉकडाउन पर लोकल ट्रेन से लेकर सड़कों पर दिखा असर, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
वहीं दूसरी ओर मुंबई में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मेयर ने मंगलवार को शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सभी तरह की सावधानी बरतने के बावजूद शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मृत्यु दर भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह कोरोना में वृद्धि होती रही तो लॉकडाउन लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट के साथ-साथ ब्राजीलियाई वैरिएंट से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।दोनों ही वैरिएंट बहुत ही ज्यादा संक्रामक हैं और बहुत तेजी से फैलने वाले हैं। फिलहाल भारत में इनकी संख्या कम मानी जा रही है। केंद्र सरकार ने पुष्टि करते हुए बताया कि भारत में 4 लोगों के कोरोना के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से संक्रमित होने का पता लगा था जबकि फरवरी के पहले हफ्ते में ब्राजीलीयाई वैरिएंट से संक्रमण का एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Case Update: महाराष्ट्र फिर बना कोरोना केस का हब, सामने आए 3,081 नए कोरोना मामले