Coronavirus Case Update: महाराष्ट्र फिर बना कोरोना केस का हब, सामने आए 3,081 नए कोरोना मामले

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 3,081 नए मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि इस जानलेवा विषाणु के कारण राज्य में इस दौरान किसी की जान नहीं गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र में कोरोना के 3,081 नए मामले (फाइल फोटो )
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,081 नए मामले (फाइल फोटो )


औरंगाबाद/मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 3,081 नए मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि इस जानलेवा विषाणु के कारण राज्य में इस दौरान किसी की जान नहीं गयी है। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,04,709 हो गयी है, जबकि इसके कारण अब तक 1,47,867 लोगों की मौत हुयी है।

इस बीच, राज्य भर में 1,323 लोग ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे गयी। इसके बाद राज्य में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 77,43,513 हो गई।
राज्य की रिकवरी दर 97.96 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है। (वार्ता)










संबंधित समाचार