India Corona Cases Update: खतरनाक हुई कोरोना की लहर, पिछले 24 घंटे के आंकड़ें दिल दहलाने वाले
भारत में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के आंकड़े चिंताजनक हैं। जानें ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.61 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1501 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गई है। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,38,426 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,28,09,643 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ताजा मामले डराने वाले, जानिए ताजा अपडेट
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9921 बढ़कर 6,49,563 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 56,783 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,61,174 तक पहुंच गयी है जबकि 419 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,970 हो गया है।
उत्तर प्रदेश
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और यहां 19,383 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Nagpur: महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, इस जगह आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है। यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए। यानी हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी तरह बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई।