Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र सरकार ने दीपावली को लेकर जारी किये दिशा-निर्देश, लोगों से की ये खास अपील

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देजनर आनेवाली दीपावली त्योहार को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र सरकार ने दीपावली को लेकर जारी किये दिशा-निर्देश, लोगों से की ये खास अपील

मुंबई: कोरोना महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने आनेवाली दीपावली त्योहार को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। शुक्रवार को जारी आदेश में बताया गया है कि मंदिरों को अभी तक नहीं खोला गया है, इसलिए लोग घर में ही पूजा पाठ करें।

 महाराष्ट्र सरकार द्वारा दीवाली को लेकर जारी  गाइडलाइंस

कोरोना महामारी के बाद जिस तरह से बाकी त्योहार सादगीपूर्ण  तरीके से मनाये गये ठीक उसी प्रकार दीपावली का त्योहार भी सादगीपूर्ण मनाये।पटाखे जलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है साथ ही वायु व ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है। इसलिए शोर और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखे फोड़ने से बचें। वहीं घर के बुजुर्गों एवं बच्चों को घर में रहने की अपील की गई है।

राज्य सरकार का कहना है कि अगर राज्य में वायु प्रदूषण बढ़ता है तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होगी। बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोग संक्रमित है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 17 लाख के ऊपर है। 

Exit mobile version