Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: चार छात्राएं देवगढ़ में समुद्र में डूबीं, एक लापता

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ में शनिवार दोपहर एक निजी संस्थान की चार छात्राएं समुद्र में डूब गईं, जबकि एक छात्र लापता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: चार छात्राएं देवगढ़ में समुद्र में डूबीं, एक लापता

मुंबई: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ में शनिवार दोपहर एक निजी संस्थान की चार छात्राएं समुद्र में डूब गईं, जबकि एक छात्र लापता है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि ये छात्र पुणे के पास पिंपरी चिंचवड में प्रशिक्षण संस्थान ‘सैनिक अकादमी’ के 35 छात्रों के एक समूह का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि समूह मुंबई से लगभग 500 किलोमीटर दूर दक्षिण में तटीय शहर में पिकनिक मनाने गया था।

मृत छात्राओं की शिनाख्त प्रेरणा डोंगरे, अंकिता गालते, अनीशा पडवाल और पायल बंसोडे के रूप में हुई है। शवों को पास के एक ग्रामीण अस्पताल में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

Exit mobile version