Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: फडणवीस ने तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए गढ़चिरौली पुलिस की प्रशंसा की

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिले में हुई एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराने के लिए सोमवार को गढ़चिरौली पुलिस और उसकी विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 की सराहना की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: फडणवीस ने तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए गढ़चिरौली पुलिस की प्रशंसा की

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिले में हुई एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराने के लिए सोमवार को गढ़चिरौली पुलिस और उसकी विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 की सराहना की।

प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी, उसके सहयोगी वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत को रविवार को केदमारा जंगल में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया।

प्रशासन और संयुक्त कार्यबल के लिए एक-एक नए भवन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस को नक्सलियों को खत्म करने के साथ-साथ गैरकानूनी आंदोलन में भर्ती को रोकने में सफलता मिल रही है।

 

Exit mobile version