Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र: पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया करने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिक की हिरासत अवधि बढ़ी

पुणे की एक विशेष अदालत ने एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की पुलिस हिरासत की अवधि सोमवार को 16 मई तक के लिए बढ़ा दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र: पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया करने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिक की हिरासत अवधि बढ़ी

पुणे: एक विशेष अदालत ने एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की पुलिस हिरासत की अवधि सोमवार को 16 मई तक के लिए बढ़ा दी।

कुरुलकर की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अभियोजन ने अदालत से कहा कि वैज्ञानिक के मोबाइल फोन से की गई बातचीत का पता लगाने की जरूरत है और पुलिस को इस कार्य में आरोपी की मदद की जरूरत पड़ेगी।

बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि पूर्व में जब्त किये गये मोबाइल फोन से कोई नयी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

पुणे में डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरुलकर को तीन मई को महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था।

एटीएस के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि वैज्ञानिक कथित तौर पर व्हाटसऐप और वीडियो कॉल के जरिए ‘‘पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव’’ के संपर्क में था। उन्होंने इसे ‘हनीट्रैप’ का मामला बताया था।

गिरफ्तारी के बाद, कुरुलकर के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

Exit mobile version