Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: अदालत ने ठाणे जिले में दंपति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया

महाराष्ट्र के ठाणे में उल्हासनगर में नानावरे दंपती की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को सोमवार को एक जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: अदालत ने ठाणे जिले में दंपति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में उल्हासनगर में नानावरे दंपती की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को सोमवार को एक जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नंदकुमार नानावरे और उनकी पत्नी उज्ज्वला ने एक अगस्त को अपने बंगले से कूदकर अपनी जान दे दी थी और घटनास्थल पर मिले एक सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम लिखे थे।

पुलिस की जांच में कमलेश निकम, शशिकांत साठे, नरेश गायकवाड़ और गणपति कांबले को आरोपी बनाया गया है।

इस बीच, सुसाइड नोट में कथित तौर पर एक सांसद सहित नामित अन्य लोगों ने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की और यह मामला सोमवार को सुनवाई के लिए आया।

आरोपियों में से एक की ओर से पेश वकील गोपाल भगत ने कहा कि पुलिस अपने पैर पीछे खींच रही है, क्योंकि आरोपियों में से एक सत्तारूढ़ पार्टी का सांसद है।

Exit mobile version