Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: मुख्यमंत्री शिंदे का आया बयान , अगर देवरा शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के शिवसेना में शामिल होने पर कुछ कहने से बचे लेकिन उन्होंने कहा कि अगर देवरा पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: मुख्यमंत्री शिंदे का आया बयान , अगर देवरा शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है

मुंबई:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के शिवसेना में शामिल होने पर कुछ कहने से बचे लेकिन उन्होंने कहा कि अगर देवरा पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

शिंदे ने कहा, ‘‘मैंने उनके फैसले के बारे में सुना है। अगर वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार को लिखा, ‘‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’’

पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version