Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: नागपुर में भारी बारिश से हाहाकार, कई इलाके डूबे, उपमुख्यमंत्री ने किया दौरा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार सुबह नागपुर में बारिश की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से बातचीत करने के लिए उनके घर भी गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: नागपुर में भारी बारिश से हाहाकार, कई इलाके डूबे, उपमुख्यमंत्री ने किया दौरा

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार सुबह नागपुर में बारिश की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से बातचीत करने के लिए उनके घर भी गए।

उन्होंने कहा कि तीन घंटों में 109 मिलीमीटर तक बारिश हुई जिसमें शनिवार तड़के दो बजे से चार बजे तक 90 मिमी बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विदर्भ के सबसे बड़े शहर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ) बचाव और राहत अभियान में लगे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,'' इसमें तकरीबन 10,000 घर प्रभावित हुए हैं। घरों में कीचड़ घुस गया है। प्रशासन दवाई उपलब्ध कराने के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई कराने में मदद कर रहा है। काफी नुकसान हुआ है।''

फडणवीस ने कहा, '' अगर कुछ कदम पहले उठा लिए जाते तो हम नुकसान को कम कर सकते थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन वह इतने कम समय में इतनी भारी वर्षा का पुर्वानुमान नहीं लगा सका। इन त्रासदियों से हमेशा कुछ सीखने को मिलता है।''

उपमुख्यमंत्री ने सुबह शहर के सबसे बड़े जलाशय अंबाझरी झील के आसपास के इलाकों का दौरा किया था जिसकी शनिवार को भारी बारिश के कारण बाड़ टूट गई थी।

फडणवीस ने बताया,''नाग नदी की सुरक्षा करने वाली दीवार और अन्य संरचनाओं को दोबारा बनाना पड़ेगा। राज्य सरकार भी अंबाझरी झील को लेकर बुनियादी ढांचे के निर्माण की योजना बना रही है जिससे जलस्तर अधिक बढ़ने पर नुकसान कम हो।''

बारिश से संबंधित घटनाओं में शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई जिनमें 53 वर्षीय एक महिला भी शमिल हैं जिन्हें लकवा था। जबकि 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार रात स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

Exit mobile version