Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र : महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र : महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने नवंबर 2018 में आरोपी व्यक्ति से शादी की और ससुराल वालों के साथ वागले एस्टेट इलाके में रहने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शादी के तुरंत बाद उसे पता चला कि उसके पति को शराब की लत है। वह शराब पीकर घर आता और उससे पैसे मांगता था। यदि वह पैसे देने से इनकार करती थी, तब वह उसे पीटता था। उसकी सास ने भी इसके लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया। उसकी जेठानी और परिवार के अन्य सदस्य भी उसे लगातार परेशान करते थे।”

उन्होंने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गणेश धोंडीराम कांबले, लक्ष्मीबाई धोंडीराम कांबले, ज्योति गायकवाड़, स्वाति रुके और प्रीति मोरे के रूप में हुई। सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (किसी महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करना) और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Exit mobile version