Maharashtra: पिंपरी चिंचवड में अवैध रूप से रह रहे थे बांग्लादेशी,तीन गिरफ्तार ,पुलिस ने दर्ज किया केस

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध रूप से रह रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2023, 11:50 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध रूप से रह रहे थे। 

ये तीनों मोशी इलाके में निर्माणाधीन स्थल के श्रमिक शिविर में अवैध रूप से रह रहे थे। इन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 एवं पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की पुणे इकाई की ओर से पुलिस को सूचना देने के उपरांत यह कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के भारत आए थे।

Published : 
  • 21 September 2023, 11:50 AM IST

No related posts found.