Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: अजित पवार का इस्तीफा, छोड़ा पीडीसीसी बैंक निदेशक का पद, जानिए क्या रही वजह

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी (पीडीसीसी) बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: अजित पवार का इस्तीफा, छोड़ा पीडीसीसी बैंक निदेशक का पद, जानिए क्या रही वजह

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी (पीडीसीसी) बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैंक के अध्यक्ष डॉ. दिगंबर दुर्गाडे ने बताया कि पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद काम का बोझ बढ़ने और अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में जिम्मेदारियां बढ़ने का हवाला देते हुए निदेशक पद छोड़ने का फैसला किया।

बयान में कहा गया कि पवार के नेता 1991 से बैंक के निदेशक थे। उनके नेतृत्व में इसने उल्लेखनीय प्रगति की और यह देश में सहकारी क्षेत्र में नंबर एक बैंक बन गया।

इसमें कहा गया कि जब पवार निदेशक बने थे, उस समय बैंक का कारोबार 558 करोड़ रुपये का था और अब यह 20,714 करोड़ रुपये का है।

Exit mobile version