Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के युवक की सऊदी अरब में मौत, परिवार में पसरा मातम

यूपी के महराजगंज जिले के हरपुर तिवारी निवासी मनबोध की सऊदी अरब में मौत हो गई, जो एक वर्ष पहली ही सऊदी कमाने गया था। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के युवक की सऊदी अरब में मौत, परिवार में पसरा मातम

महराजगंजः श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी गांव निवासी एक 34 वर्षीय युवक की सऊदी अरब के दमाम शहर में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह जानकारी गांव में सार्वजनिक होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के अनुसार मृतक एक वर्ष पहले ही सऊदी कमाने गया था। सऊदी में वह प्लंबर का काम करता था। उसकी मौत कैसे हुई, इसके कारण का अभी तक पता नही चल सका है।

एक फोन की घंटी ने मचाया कोहराम
रविवार को सऊदी से आए एक फोन की घंटी ने हरपुर तिवारी गांव में कोहराम मचा दिया। यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई। गांव वालों की भीड़ मल्लू के दरवाजे पर पहुंची। हर कोई यह जानने की कोशिश में जुटा नजर आया, कि आखिर मल्लू के बेटे मनबोध की मौत कैसे हुई है। मनबोध की पत्नी शारदा ने बताया कि चार दिन पहले उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिली थी। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

मल्लू की छिन गई बूढ़ापे की लाठी
हरपुर तिवारी निवासी मल्लू की माली हालत काफी खराब थी। मल्लू ने सोचा कि बेटा मनबोध सऊदी जाएगा तो घर की हालत ठीक हो जाएगी और उसके बेटे और बेटियों की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी। इस उम्मीद से मल्लू ने कर्ज लेकर मनबोध को सऊदी भेजा लेकिन उसे क्या पता था कि बूढ़ापे में उसकी लाठी छिन जाएगी।

रोते-रोते पथरा गई है पत्नी शारदा की आंखे
पति मनबोध की मौत की खबर पाकर पत्नी शारदा की आंखे रोते-रोते पथरा गई है। उसका बेटा अजय व बेटी पूजा मां से यही कह कर पुकार लगा रहे है मां बापू कब घर आएंगे। पत्नी शारदा अपने बच्चों को न तो कुछ समझा पा रही और न ही कुछ बता पा रही है। गांव वाले भी उसे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शारदा की करूण कदंन सुन कर गांवों वालों की भी आंख नम हो जा रही है।

Exit mobile version