Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के नवागत जिलाधिकारी अनुनय कुमार झा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

महराजगंज के नये जिलाधिकारी अनुनय झा ने अबसे थोड़ी देर पहले कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से पहली बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर नये डीएम के इंटरव्यू की खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के नवागत जिलाधिकारी अनुनय कुमार झा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

महराजगंज: जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी अनुनय कुमार झा ने सोमवार शाम को अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के मौके पर नये डीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

2015 बैच के आईएएस अफसर झा ने कार्यभार संभालते ही डाइनामाइट न्यूज़ से पहली बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।

DM के इंटरव्यू की खास बातें:

1. शासन की प्राथमिकता समग्र विकास है। हम सभी लोग मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।
2. शासकीय योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को मिले, उस पर भी हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे।
3. मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई। सभी विभागों के सहयोग से, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के सहयोग से हम अच्छा काम करेंगे।
4. जैसा कि सरकार का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास। हम सभी मिलकर उस पर काम करेंगे।

Exit mobile version