महराजगंज: जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी अनुनय कुमार झा ने सोमवार शाम को अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के मौके पर नये डीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
2015 बैच के आईएएस अफसर झा ने कार्यभार संभालते ही डाइनामाइट न्यूज़ से पहली बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
DM के इंटरव्यू की खास बातें:
1. शासन की प्राथमिकता समग्र विकास है। हम सभी लोग मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।
2. शासकीय योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को मिले, उस पर भी हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे।
3. मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई। सभी विभागों के सहयोग से, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के सहयोग से हम अच्छा काम करेंगे।
4. जैसा कि सरकार का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास। हम सभी मिलकर उस पर काम करेंगे।

