Site icon Hindi Dynamite News

UGC NET Result: महाराजगंज की बेटी स्मिता पांडे ने लहराया सफलता का परचम, JRF परीक्षा पास कर रोशन किया जिले का नाम

महाराजगंज जनपद की होनहार बेटी स्मिता पान्डेय ने यूजीसी नेट में जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को पास कर कई युवाओं के लिये प्रेरणा बन गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UGC NET Result: महाराजगंज की बेटी स्मिता पांडे ने लहराया सफलता का परचम, JRF परीक्षा पास कर रोशन किया जिले का नाम

महाराजगंज: नेशनट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट के परिणामों की घोषणा कर दी है। महराजगंज जनपद की होनहार बेटी स्मिता पान्डेय ने यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को पास करके अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है। इस सफलता के साथ ही स्मिता कई युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गई है। स्मिता और उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करके स्मिता ने अपनी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह को आसान कर दिया है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली स्मिता ने हिंदी विषय से जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा पास की है। सदैव मेधावी रही स्मिता निवासी ग्राम रुदला पुर थाना चौक की रहने वाली हैं। 

इस सफलता पर स्मिता को उसके ममेरे भाई व वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पांडे, एडवोकेट सुधा पांडे, रीता तिवारी, अनीता दुबे, मनोज चतुर्वेदी, डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी इत्यादि लोगों ने बधाइयां दी हैं।

गौरतलब है कि स्मिता की पढ़ाई महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से लेकर बीएचयू तक से हुई है।

Exit mobile version