महराजगंज: कोठीभार थाना अंतर्गत सिसवा रोड पर एक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी।
निचलौल सबया ढाला में भारतीय स्टेट बैंक के सामने विष्णु पुत्र वशिष्ठ पाठक अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था, इसी दौरान एक ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद दिया। जिससे विष्णु ने मौके पर दी दम तोड़ दिया। घायल युवक को स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिक चिकित्सालय सिसवा बाजार भेजा गया, जहां से उसे महराजगंज हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया।
मृतक विष्णु बरुहिया ढाला निचलौल थाना का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

