बृजमनगंज (महाराजगंज): जनपद बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के टोला कोटिया में 18 वर्ष के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। मौत को लेकर आत्महत्या की अटकलें लगाई जा रही है। युवक की मौत से घर में मातम पसर गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक युवक की पहचान ग्राम सभा गोपालपुर के टोला कोटिया के 18 वर्षीय युवक विकास शर्मा पुत्र दिलीप शर्मा के रूप की गई।
सूत्रों का कहना है कि युवक ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। उसने ऐसा क्यों किया, इसका कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंच पाया था।

