महराजगंज: बृजमनगंज में रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत, आत्महत्या की अटकलें, घर-गांव में मातम

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में 18 साल के किशोर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर आत्महत्या की अटकलें लगाई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2023, 4:38 PM IST

बृजमनगंज (महाराजगंज): जनपद बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के टोला कोटिया में 18 वर्ष के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। मौत को लेकर आत्महत्या की अटकलें लगाई जा रही है। युवक की मौत से घर में मातम पसर गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक युवक की पहचान ग्राम सभा गोपालपुर के टोला कोटिया के 18 वर्षीय युवक विकास शर्मा पुत्र दिलीप शर्मा के रूप की गई। 

सूत्रों का कहना है कि युवक ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। उसने ऐसा क्यों किया, इसका कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंच पाया था।
 

Published : 
  • 4 June 2023, 4:38 PM IST

No related posts found.