महराजगंज: विदेश में पैसे कमाने की चाहत को लेकर सऊदी अरब गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
पनियरा थाने के सोहस गांव का रहने वाला है मृतक युवक। जानकारी के अनुसार गुरूवार को एटीएम से पैसा निकालने जा रहा था कि रास्ते में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है।