Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के महराजगंज में चौंकाने वाला सड़क हादसा, कोई मौत नहीं फिर भी सब खौफ में, कयामत देख हर कोई हैरान

यूपी के महराजगंज में एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया है कि देखने वालों की दिल दहल जाये। सबसे बड़ी बात कि बिना मौत के भी इस हादसे को देखकर हर कोई खौफजदा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के महराजगंज में चौंकाने वाला सड़क हादसा, कोई मौत नहीं फिर भी सब खौफ में, कयामत देख हर कोई हैरान

महराजगंज: जनपद में एक हैरान कर देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसे के इस दृस्य को देखर हर किसी के मन में अनायास  खौफ आ जाता है। ट्रेलर और टैंकर की भीषण भिंड़त के बाद टैंकर गहरी खाई में गिर गया जबकि ट्रेलर हवा में खाई के ऊपर लटकता रहा। दोनों गाड़ियों को भारी नुकासन हुआ लेकिन लोग सुरक्षित हैं। इस कयामत को देखकर हर कोई हैरान है।

घटना पनियरा थाना क्षेत्र की है। यहा बभनौली चौराहे पर पेट्रोल पंप के बगल स्थित पुल पर एक ट्रेलर और ईंधन टैंकर के आपस में भिड़ गये। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क से दूर जा गिरे। 

इस भिड़ंत में ट्रेलर का आधा हिस्सा पुल के नीचे लटक गया जबक  टैंकर लगभग 20 फिट गहरी खाई में गिर गया। इतना  बड़ा हादसा होने के बावजूद भी दोनों गाड़ियों के ड्राइवर सुरक्षित है। दोनों को मामूल चोटें आयी है। 

Exit mobile version