महराजगंज: ट्रांसपोर्ट कंपनी का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये 32 हजार रुपये

पुलिस के लाख दावों के बाद भी जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। सिसवा कस्बे के अलकापुरम मोहल्ला स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चोरी का मामला सामने आया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2018, 8:19 PM IST

महराजगंज: सिसवा कस्बे के अलकापुरम मोहल्ला स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे 32 हजार रुपये चोरी कर लिये। ट्रांसपोर्ट संचालक ने कोठीभार पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

चोरी के इस मामले में चौकी प्रभारी सिसवा दिलीप सिंह ने बताया घटना की तहरीर मिली है और पुलिस द्वारा मामले की जांच का जा रही है। 

गौरतलब है कि बाईपास सड़क पर विगत कई वर्षों से मेल कानपुर-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी संचालित है, जिसकी देखरेख कानपुर निवासी गजेंद्र शुक्ला करते हैं। प्रतिदिन की तरह रविवार की रात में गजेंद्र कंपनी को बंद कर घर चले गये। सुबह जब वे कंपनी को खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। ऑफिस के अंदर दराज भी टूटा हुआ था और उसमें रखा 32 हजार रुपये गायब थे। 

गजेंद्र ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 9 April 2018, 8:19 PM IST

No related posts found.