महराजगंज: पारिवारिक कलह की वजह से गर्भवती महिला ने 3 वर्षीय बच्ची के साथ खुद को जिंदा जलाया

महराजगंज में गर्भवती महिला ने पारिवारिक कलह की वजह से अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ खुद को जिंदा जला डाला। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट….

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2018, 5:23 PM IST

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ियार बुजुर्ग में पारिवारिक कलह की वजह से एक गर्भवती सावित्री ने अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ बन्द कमरे में खुद को आग लगाकर जिंदा जला लिया। महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना  की छानबीन में जुट गई है।  रविवार रात अपने पति के साथ हुए झगड़े के कारण सावित्री ने यह कदम उठाया।

ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाकर सबको बताया और तुरन्त 100 डॉयल पर फोन कर पुलिस को सुचना दी। गाँव वाले से आग पर काबू नहीं हो पाया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घर से सभी लोग फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

Published : 
  • 17 December 2018, 5:23 PM IST

No related posts found.