Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जानलेवा लापरवाही कब छोड़ेगा विद्युत विभाग? अड्डा बाजार में युवक की मौत पर सहमे सहकर्मियों ने तोड़ी चुप्पी, देखिये घटना पर क्या बोले चश्मदीद

बिजली विभाग अपनी जानलेवा लापरवाही की आदतों से बाज नहीं आ रहा है। यूपी के महराजगंज जनपद में विद्युत विभाग की इसी कथित लारवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में अब पीड़ित सहकर्मियों और चश्मदीदों ने चुप्पी तोड़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

अड्डा बाजार (महराजगंज): जिले के नौतनवा तहसील के अड्डा बाजार चौकी अंतर्गत जमुहरा कला गांव में पोल पर जर्जर तार बदलने के दौरान लाइन में अचानक करंट आ गया और करंट लगने से युवक की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि मामले मे बिजली विभाग ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बयान दिया कि पोल से गिरने से युवक की मृत्यु हुई है। इस मामले पर अब कुछ चश्मदीद और मृतक के सहकर्मी सामने आये हैं, जिन्होंने विद्युत विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में मृतक के चश्मदीद साथियों ने बताया कि शट डाउन लेने के बाद भी मेन तार में सप्लाई आ गई थी, जिससे पोल पर तार बदल रहे बिहार निवासी जय किशोर की करंट लगने से मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में प्राइवेट कंपनी के मुंशी ने बताया कि हादसे के वक्त कुल सात लोग काम कर रहे थे, जिसमें 2 लोग जयकिशोर और पवन कुमार पोल पर चढ़कर जर्जर तार बदल रहे थे। उन्होंने 6:40 बजे अड्डा बाजार पावर हाउस से शट डाउन लिया था। उसके बाद दोनों मजदूर पोल पर तार बदल रहे थे।

मुंशी के मुताबिक जयकिशोर मेन तार बदल रहे थे जबकि पवन कुमार LT पर काम कर रहे थे।  इतने में बिना शट डाउन वापस लिए ही मेन तार में करंट आ गया। जयकिशोर करंट की चपेट में आ गए। पवन कुमार ने बताया कि उनको भी लाइट का झटका लगा और उनका भी पैर जल गया है।

मामले में बिजली विभाग अड्डा बाजार के जूनियर अभियंता ने कहा कि मजदूर की मौत करंट लगने से नहीं हुई है। उसकी मौक शायद पोल से स्लिप (फिसलने) होने से हुई होगी।

मामले में एसओ नौतनवा मनोज राय ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि पोल पर जर्जर तार बदलने के दौरान जयकिशोर निवासी पूर्वी चंपारण बिहार की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति क्लीयर होगी कि करंट से मौत हुई है या पोल से गिरने से। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई हैं।

Exit mobile version