महराजगंज: देखिये दिल दहलाने वाले हादसे का VIDEO; ड्राइवर, नींद की झपकी और झोपड़ी में घुसा बेकाबू ट्रक

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से दिल दहलावे वाले हादसे का एक वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक झोपड़ी में घुस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2023, 1:46 PM IST

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से दिल दहलाने वाले हादसे का एक वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक झोपड़ी में जा घुस गया। इस दृश्य को जिस किसी ने भी देखा, उसके होश उड़ गये। गनीमत रही की इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सोमवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के शान्तिनगर चौराहे के समीप बेलीगढ़ के पास की है। यहां सड़क पर चल रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक झोपड़ी में जा घुसा।

डाइनामाइट न्यूज़ को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह लोटन की तरफ से आ रहा एक ट्रक (नंबर- PB11 BU 3639) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी में जा घुसा दिया। ट्रक की चपेट में आकर दो बकरियों की दबकर मौत हो गई। गनीमत रही झोपड़ी और आसपास मौजूद लोग घटना में बाल-बाल बच गए।

बताया जाता है कि सुबह के वक्त ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई, जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया।

Published : 
  • 11 September 2023, 1:46 PM IST

No related posts found.