Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज : तेंदुए को देखकर किसान की हालत हुई खराब, शोर मचाकर भगाया

बनर्सिहाकला गांव के खेत से अचानक निकलकर सामने आए तेंदुए को अचानक देखकर किसान घबरा गया और गांव की ओर भाग खड़ा हुआ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज : तेंदुए को देखकर किसान की हालत हुई खराब, शोर मचाकर भगाया

महराजगंज: महराजगंज के प्रकाष्‍ठ रेंज लक्ष्‍मीपुर के बनर्सिहाकला गांव में शनिवार को एक तेंदुआ दिखा। इस दौरान खेत में काम कर रहे एक किसानों में अफरातफरी मच गई। तेंदुए को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शनिवार दोपहर प्रकाष्‍ठ रेंज जंगल के पड़ोसी गांव बनर्सिहाकला के पास के खेतों में किसान काम कर रहे थे। इसी दौरान खेत में काम कर रहे एक किसान के सामने वाले खेत से अचानक तेंदुआ निकलकर सामने आ गया। तेंदुए को इस तरह अचानक देखकर किसान घबरा गया और गांव की ओर भाग खड़ा हुआ। 

किसान को भागते देख लोगों ने दूसरी ओर तेंदुए को देखकर शोर मचा दिया। शोर होने पर तेंदुआ भी वहां से भाग गया। इस दौरान आसपास के सैकड़ों  लोग वहां जमा हो गए। 

खबर लिखे जाने तक हालांकि प्रकाष्ठ रेंज लक्ष्मीपुर, वन विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

Exit mobile version