महराजगंज: धानी ब्लॉक के ग्रामीणों का डाइनामाइट न्यूज़ पर छलका दर्द, राशन पाने के लिये भारी जद्दोजहद, आप भी सुनिये इन लोगों की कथा-व्यथा

महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक के ग्रामीणों को सरकारी राशन पाने के लिये कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन ग्रामीणों का दर्द डाइनामाइट न्यूज़ पर छलक उठा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप भी जानिये उनकी कथा-व्यथा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2022, 5:33 PM IST

महराजगंज: जनपद के  धानी ब्लॉक के ग्रामीणों को अपने हक के सरकारी राशन को पाने के लिये कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। धानी ब्लॉक क्षेत्र के नगवा ग्राम धोबी टोला के लोगों के लिये राशन पाना किसी जंग को जीतने से कम नहीं है। गांव से राशन की दुकान 5-6 किलोमीटर दूर होने के कारण लोगों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है। 

परेशान ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को जब अपनी कथा-व्यथा बतायी तो उनका दर्द अनायास ही छलक उठा। ग्रामीणों की मांग है कि राशन की दुकान गांव में या गांव के पास ही होनी चाहिये। इसके लिये वे जिम्मेदारों से गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन कोई भी उनका दर्द समझने को तैयार नहीं हैं। 

ग्रामीणों का कहना है की हमें राशन लेने के लिए 6 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। कभी-कभी राशन लेकर लौटने में रात हो जाती है। राशन लेने के लिये उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राशन लाने जाने के लिये उनको दिन भर का काम-काज छोड़कर जाना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में ही राशन की उचित व्यवस्था की जाए ताकि उनकी समस्याएं खत्म हो सके। 

Published : 
  • 20 March 2022, 5:33 PM IST

No related posts found.