सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा विकासखंड के कुछ लोगों में उस समय भारी दहशत देखी गयी, जब क्षेत्र में 10 फुट लंबा एक विशालकाय चितंग सांप निकल आया। चितंग सांप को देख दहशत में आये ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। टीम ने बड़ी मशक्कत से चिंतग को पकड़कर जंगल में छोड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मामला सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा अमडीआ का है, जहां स्थित पावर हाउस में 10 फुट विशालीय चितंग निकालने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।। सोमवार की दोहपर पावर हाउस के चाहरदीवारी पर 10 फूट विशालीय चितंग को चलता देख वहां तैनात एसएससो रवि कुमार व नंदलाल दहशत में आ गए।
एसएससो द्वारा हल्ला मचाने के बाद वहां चितंग को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई। जिसके बाद इसकी जानकारी अवर अभियंता चंदन यादव को दी गयी। चंदन यादव ने पावर हाउस पहुंचकर सभी को सावधान किया और इसकी सूचना रेंजर निचलौल को दी गयी।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ मशक्कत के बाद चितंग को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली।