महराजगंज: ग्राम प्रधान ने दिखाई दरियादिली, सड़क निर्माण के लिए दान में दें दी जमीन, समाज में कायम की मिशाल
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण के लिए जमीन दान कर दरियादिली मिशाल कायम की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज क्षेत्र के केशौली गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी पूरे क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। क्षेत्र के केशौली गांव के प्रधान ने दरियादिली एक मिशाल कायम की है।
दरअसल इस गांव की मुख्य सड़क काफी संकरी थी, जिससे गांव के लोगों को आने जाने के लिए काफी दिक्कत सामना करना पड़ता था। सड़क के पतले होने की वजह से बड़ी गाड़ियां आ,जा नही पाती थी। ऐसे में सड़क चौड़ी करने के लिए गांव के प्रधान प्रभाकर पंडित ने एक उपाय निकाला और सड़क से सटी जमीन मालिको को सहमत कर उनकी जमीन को बैनामा करवा दिया।
इसके बाद से अब पर्याप्त चौड़ी सड़क बन रही है। प्रधान का यह प्रयास अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है। जिससे लोग कुछ सीख लेंगे और समाज में इसका प्रभाव दूर तक जायेगा। इस तरह प्रधान के इस कदम की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मिट्टी कटान बनी सड़क निर्माण में बाधक, बनते ही धंसने के कगार पर रोड, जानें पूरा अपडेट