महराजगंज: मिट्टी कटान बनी सड़क निर्माण में बाधक, बनते ही धंसने के कगार पर रोड, जानें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

नौतनवा तहसील अंतर्गत रजापुर (अमहवा) पुल के पास नई-नई सड़क के किनारे मिट्टी के कटान काम होने लगा। जिससे सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा बन गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): नौतनवा तहसील अंतर्गत समरधीरा से गौहरपुर, खालिकगढ़ जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। रजापुर (अमहवा) पुल के पास सड़क निर्माण का काम 15 दिन पहले ही पूरा हुआ है। ऐसे में नई-नई सड़क के किनारे पुल के पास मिट्टी के कटान काम होने लगा। जिससे सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा बन गया है। 

सड़क किनारे इस गड्ढे से सड़क धंसने के कगार पर आ गई है। 

क्षेत्र के लोगों ने मिट्टी के कटान को लेकर विभाग से बात की और इसका सही निकालने की मांग की, ताकि नई सड़क को धंसने से बचाया जा सके।

क्षेत्र के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सड़क किनारे इस कटान से लोगों को आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 










संबंधित समाचार